कांड्राथाना पुलिस ने 5एकड़ में फैले अवैध की खेती को नष्ट किया माफिया फरार ,कांड्रा सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अवैध अफीम को खेती को लेकर लगातार अभियान चला रही है

Spread the love

एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को एक बार फिर से कांड्राथाना क्षेत्र के हुदु र्पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र की नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालोबेरा जंगली की फसल एवं ऊपर बड़ा में करीब 5 एकड़ क्षेत्र में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया मिली जानकारी के अनुसार एसपी आनंद प्रकाश को लगातार क्षेत्र में अफीम की खेती की जाने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें वीडियो कंडारा थाने के पदाधिकारी जवान एवं समेत 14 जवान ने पालो बड़ा जंगली खास उत्पाद एवं ऊपर बड़ा क्षेत्र में दबिश दी जहां करीब 5 एकड़ पर अफीम की फसल देख तत्काल उसे नष्ट किया मिली जानकारी के अनुसार उक्त अफीम की खेती वीर सिंह सरदार उर्फ नैनो सरदार द्वारा किया गया था जो मौका देखकर भागने में सफल रहा पुलिस ने अवैध अफीम की खेती कर रहे वीर सिंह सरदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दीप सिंह की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है मौके पर मौजूद ग्रामीणों को थाना प्रभारी द्वारा जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि इसकी आड़ में माफिया भोले भाले इंसान को फासा रही है जिसमें बचने की जरूरत है कार्रवाई के दौरान सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावा एसआई उदय कुमार राजीव कुमार के साथ सेठ 4 जवान शामिल थे गौरतलब है कि थाना कांड्रा क्षेत्र अवैध अफीम की खेती का नया हक बनता जा रहा है इससे पूर्व कुचाईअफीम तस्करों के लिए सेफ जोन माना जाता रहा है लगातार पुलिस की कार्रवाई की देख अफीम तस्कर अब नए ठिकाने की तलाश में जुटे हैं
रिपोर्टर: कांड्रा से दयाल लायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *