जमशेदपुर के मानगो स्थित डिमना चौक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों मे मानगो समता नगर निवासी संतोष कुमार और बबली शर्मा शामिल है. जबकि एक।अन्य साथी भोला दोनो को घटना स्थल पर छोड़कर फारा हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिया एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार संतोष, बबलू और भोला हाथीखेदा मंदिर जा रहे थे. डिमना चौक के पास पीछे से एक ऑटो ने ओवरटेक किया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.