जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। पिछले 25 दिनों से वनराज स्टील प्रबंधन तथा पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के बीच चला आ रहा गतिरोध आपसी सहमति के बाद समाप्त हो गया। सहमति बनने के बाद खतियान धारी रैयतदारों ने चांडिल के बिहार स्पंज आयरन कंपनी रेलवे साइडिंग जाने वाले रेलवे ट्रैक के जाम को हटा लिया। जिसके बाद वनराज स्टील्स में रैक आने का मार्ग प्रशस्त हो गया। इसके पूर्व हुई बैठक में कंपनी प्रबंधन ने समिति को आश्वस्त किया की स्थानीय जमीनदाताओं को कंपनी में प्राथमिकता के तौर पर नौकरी दी जाएगी, साथ ही कंपनी में लगने वाले मजदूर की बहाली भी समिति के माध्यम से ही की जाएगी। कंपनी स्थित कैंटीन समिति के देखरेख में संचालन किया जाएगा। सिविल मैटेरियल समिति के माध्यम से लिया जाएगा तथा स्थानीय ग्रामीणों को ही सिक्योरिटी में रखा जायेगा। इसके अलावा किसी तरह की गतिरोध उत्पन्न होने पर प्रबंधन एवं समिति आपस में मिल बैठकर मामले का समाधान करेंगे। इसके लिए हर माह कंपनी प्रबंधन एवं समिति के बीच बैठक होगी। इधर समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा की स्थानीय लोगों के रोजगार के मुद्दे पर सहमति बनने पर खतियान धारी रैयतदार रेलवे ट्रैक जाम हटा रहे हैं। लेकिन कंपनी प्रबंधन रोजगार के मुद्दे को नजरंदाज की तो समिति फिर से आंदोलन करने को बाध्य होगी ।इस मौके पर आधुनिक ग्रुप ( लाइजनिंग)के जीएम अरुण कुमार, वनराज स्टील्स के पीआरओ अरुण सोलंकी ओपी प्रभारी जयप्रकाश यादव ,समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, मदन प्रसाद, लक्ष्मीकांत महतो, अरुण टूडू आदि उपस्थित थे।