चांडिल। गुरुवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रावताड़ा गांव निवासी स्व गुरुवारी सिंह सरदार के श्राद्ध कर्म में चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक के निर्देश पर सुखा राशन देकर सहयोग किया गया| मौके पर वासुदेव सिंह सरदार, धीरेन लायेक, राघव महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।