चांडिल। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दीया है। हरेलाल महतो ने कहा है कि चांडिल डैम के विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा, पुनर्वास सुविधा, नौकरी आदि तमाम सुविधाएं दी जाय। यदि सरकार विस्थापितों को उनका अधिकार और सुविधाओं से वंचित रख कर बिद्युत परियोजना को चालू करती हैं तो आजसू पार्टी की ओर से वृहद एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा। हरेलाल महतो ने कहा कि विधायक की मति भ्रष्ट हो गई हैं जो उन्होंने मुख्यमंत्री से चांडिल डैम जल विद्युत परियोजना चालू करने की मांग की है। उन्हें विस्थापितों के हित में सोचना चाहिए न कि किसी उद्योगपति के लिए काम करना चाहिए। हरेलाल महतो ने कहा विधायक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा काम कर रही है। हरेलाल महतो ने कहा आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चांडिल डैम विस्थापितों के साथ बैठक करेंगे और विधायक के कारनामों से अवगत कराएंगे।
