आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर में महिला सम्मान और अधिकार की बात हो रही है. इन सबके बीच झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ रैली की शक्ल में पूर्वी सिंहभूम मुख्यालय पहुंचा जहां रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जिले के उपायुक्त के नाम एक मांगपत्र सौंपते हुए आज के दिन यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन छुट्टी घोषित किए जाने की मांग की. रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने में सेविकाओं की अहम भूमिका होती है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए छुट्टी घोषित किया जाना चाहिए जिससे इस दिवस की प्रासंगिकता बनी रहे.