सराईकेला खरसावां जिला के निमडीह थाना अंतर्गत जोगी लमगांव की रहने वाली एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास की है। उधर आनन-फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है ।बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर महिला को पति से झगड़ा हुआ और उसके बाद महिला ने घर में रखे कीटनाशक दवा खा ली वही स्थिति बिगड़ने पर इसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है।वही फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
