संस्कृति फाउंडेशन संयुक्त पंचायत समिति प्रखंड प्रमुख पूर्णिमा पावरी के नेतृत्व में पटमटा अंतर्गत गेरूवाला गांव में एक दिवसीय महिला टूर्नामेंट आयोजन किया गया , पटमदा प्रमुख पंचायत समिति पूर्णिमा पावरी ने कहा, आठ महिला टीमों ने भाग लिया, जमशेदपुर एफसी प्रथम विजेता हुए, उपविजेता महिला थोड़ा पुरुलिया , प्रथम पुरस्कार ₹8000 दिए गए दूसरा पुरस्कार ₹6000 दिए गए, सब महिला खिलाड़ियों को अतिथि के द्वारा मेडल पहनाया गया,और संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया,नारी शक्ति को आगे लाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने के लिए महिला किसी से कम नहीं फुटबॉल के नहीं है महिला आगे आगे आए और खेलें, गांव से लेकर शहर तक शहर से लेकर विदेश तक महिला अपना नाम रोशन कर रही है, अतिथि के रूप में शामिल हुए महिला थाना प्रभारी साकची , पाटमदा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,संस्कृति फाउंडेशन अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, गणपति करुया , पूर्व डीडीसी, डॉ परमेश्वर भगत, कोयल बनर्जी सोमा चटर्जी, आयोजक, पंचायत समिति प्रतिनिधि मंसाराम पावरी , पुटु लाल महतो, प्राण देव, मोती लाल महतो, मथन महतो, रितुराम महतो, आदि उपस्थित थे