रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू के बजरंगदल परिसर में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर कुल आठ महत्वाकांक्षीएवं जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास विधायक विकास कुमार मुंडा, नगर अध्यक्ष राजेश उरांव, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल द्वारा सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में संयुक्त रुप से किया गया। शिलान्यास किए गए योजनाओं में चार करोड़ 89 लाख 65 हजार 596 रुपये 12 पैसे की लागत से बुंडू बड़ा तलाब का सौन्दर्यीकरण एवं तीन करोड़ 75 लाख 94 हजार236 की लागत से बुंडू के बचे हुए क्षेत्र में पेयजल हेतु पाइपलाइन विछाना शामील है।