(सुमन मोदक)सरायकेला: जमशेदपुर के पत्रकार मोहम्मद शमीम के असामयिक निधन पर सरायकेला के पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है। इसे लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में सरायकेला के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार भाग्यसागर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा की। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इस दुख की घड़ी में दिवंगत पत्रकार मोहम्मद शमीम के परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की कामना की गई। बताया गया कि ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनका देहांत हो गया। शोक सभा में प्रमोद सिंह, उमाकांत प्रधान, गोलक बिहारी ज्योतिषी, प्रताप मिश्रा, धीरज सिंह, मोहम्मद रमजान, संजय मिश्रा एवं सुमन मोदक मौजूद रहे।