जमशेदपुर के इंडिया स्टील एंड वायर प्रोडक्ट (तार कंपनी) के मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब लंबित चुनाव कराए जाने की मांग रखी. मजदूरों ने बताया कि कंपनी के यूनियन वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के बाइलॉज के अनुसार हर तीन साल पर चुनाव करना अनिवार्य है. 08 अक्टूबर 2021 को इस युनियन का कार्यकाल पूरा हो चुका है, पांच महीने बाद भी वर्तमान यूनियन चुनाव चुनाव नहीं कराकर कंपनी यूनियन बायलॉज का उल्लंघन कर रही है. मजदूरों ने बताया कि वर्तमान यूनियन तानाशाही रवैया अपना रही है. जिससे मजदूरों में आक्रोश है. 3 साल के कार्यकाल में वर्तमान यूनियन मजदूरों का ग्रेड रिवीजन नहीं करा सकी. अपनी नाकामियों को छिपाने और मजदूरों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से वर्तमान यूनियन के पदाधिकारी चुनाव टाल रहे हैं. बगल के अन्य कंपनियों में यूनियन का चुनाव संपन्न हो चुका है. मगर तार कंपनी में प्रबंधन के साथ मिलकर वर्तमान यूनियन संविधान और बायलॉज का उल्लंघन कर रही है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मजदूरों ने मामले में मध्यस्थता करते हुए अविलंब चुनाव कराए जाने की मांग की. साथ ही जल्द ही डीएलसी और प्रबंधन को भी मामले से अवगत कराने की बात कही.