कीताडीह इमामबाड़ा के निकट ख्वाजा गरीब नवाज हिंदू मुस्लिम उर्स कमेटी की ओर से 68वॉ उर्स मुबारक मनाया गया

Spread the love

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह इमामबाड़ा के पास ख्वाजा गरीब नवाज हिंदू-मुस्लिम उर्स कमेटी की ओर से 68वॉ उर्स मनाया गया जहां हर साल की भांति इस साल भी लंगर का तक्सीम किया गया जहां दोपहर सभी बस्ती वासियों को लंगर बांटा गया और देर शाम जलसा का प्रोग्राम किया गया कोरोना काल के पहले जहां बड़े धूमधाम से ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक पर लंगर वितरण किया जाता था देर शाम जलसा का प्रोग्राम और देर रात महफिले समा होती थी वही वैश्य महामारी को देखते हुए विगत जहां 2 वर्षों से हिंदू मुस्लिम उर्स कमेटी के लोगों ने लंगर तक्सीम कर जलसा का प्रोग्राम कर उर्स मुबारक मना रहे हैं वहीं झामुमो के नेता समद अंसारी ने बताया कि विगत 68 वर्ष से कमेटी के लोग उर्स मुबारक मना रहे हैं और आगे भी मनाते रहेंगे वहीं झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा एवं हिंदू मुस्लिम उर्स कमेटी के अध्यक्ष निजाम खान ने मीडिया से बात कर बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विगत 2 वर्षों से धूमधाम से उर्स मुबारक नहीं मना रहे हैं कोरोना काल के बाद हिंदू मुस्लिम उर्स कमेटी उर्स मुबारक आगे बड़े धूमधाम से मनाएंगे.

इसकी सारी जानकारी झामुमो के नेता समद अंसारी एवं हिंदू मुस्लिम उर्स कमेटी के अध्यक्ष निजाम खान ने दिया

मौक़े पर उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष निज़ाम खान, कार्यकारिणी अध्यक्ष मैनुल खान, कोषा अध्यक्ष संतोष चौबे, सचिव शेरू खान, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, समद अंसारी, सोएब राजा, बिपिन ठाकुर, बिजय चौधरी, शेकर टुडू, रहीम खान,हाजी रिजवान खान समेत कई स्थानीय लोग रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *