झारखंड सरकार की ओर से राज्य भर के सरकारी स्कूलों की छात्राओं को आत्मरक्षार्थ ट्रेनिंग देने की योजना की शुरुआत हो गई है. जमशेदपुर के सभी 13 सरकारी स्कूलों की छात्राओं की इसके प्रशिक्षण का जिम्मा झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर को दिया गया है. इसी क्रम में मानगो दाईगुट्टू गांधी नगर स्थित झंडा सिंह मध्य विद्यालय की छात्राओं के लिए 13 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया जहां छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. प्रशिक्षक शिल्पी दास ने बताया कि अक्सर छात्राएं किसी न किसी रूप से अज्ञानता के अभाव में राहगीरों के प्रताड़ना का शिकार होती है. इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए छोटी- छोटी जानकारियां उन्हें दी जा रही है, ताकि वे आत्मरक्षा के गुर सीख सके और किसी भी संभावित खतरे से खुद को अलर्ट रखते हुए उससे निपट सकें. उन्होंने बताया, कि जमशेदपुर के सभी स्कूलों में इस तरह के शिविर लगाकर छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा उठाया गया इसे एक बेहतरीन पहल बताया, और कहा इससे महिला हिंसा पर नकेल कसने में सहूलियत मिलेगी.