पूर्वी सिंहभूम जिले के राखा क्षेत्र अंतर्गत स्वासपुर इलाके में बन रहे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्य कर रहे ठेका कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी से वंचित किया जा रहा है, मेसर्स बुल फाइटर सिक्युरिटी सर्विसेस नामक संवेदक के अंतर्गत ये तमाम कर्मचारी कार्यरत है।
बता दें कि यहां संवेदक के तहत 50 ठेका कर्मी अलग अलग तरह के कार्य कर रहें हैं। वैसे इस मामले में आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने पूर्व में ही मजदूरों के हक़ को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। इसी तहत शुक्रवार को जिला उप श्रमायुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई थी। जिसमे संवेदक पक्ष में के तरफ से कहा गया कि उनके द्वारा न्यूनतम वेतन भुगतान किया जा रहा है, ऐसे में ऊप श्रमायुक्त के द्वारा संवेदक पक्ष से वेतन भुगतान के कागजातों की मांग की गई है, और फिर से कागजातों के जांच के उपरांत ही आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी।