राजनगर : प्रखंड के कुड़मा पंचायत अंतर्गत छोटा पहाड़पुर गांव में बुधवार की दोपहर लगभग 03:30 बजे पुरमाल सोरेन के खलियान में अचानक आग लग गई।जिसके बाद गांव में भगदड़ मच गई,वहीं गांव के ज्यादतर लोग बुधवार साप्ताहिक हाट(बाजार) गए थे।इसलिए गांव की ज्यादतर महिलाएं और बच्चों ने आग बुझाने में अपनी सक्रियता दिखाई, और आग पर काबू पाने के लिए अपने अपने घर से बाल्टी,और बर्तन ले आये और खलियान से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब के पानी से आग बुझाया।वहीं पुरमाल सोरेन के ममेरे बड़े भाई अभिमन्यु टुडु ने बताया कि इस आगजनी में पुरमाल सोरेन के लगभग सात हजार का धान जल कर खाक हो गया।वहीं दमकल के लिए फोन भी किया गया।परन्तु नही लगा,जिस कारण ग्रामीणों के प्रयास से पूरे दो घंटे की कड़ी मुस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।वहीं उन्होंने प्रशासन से इस आगजनी में पुरमाल सोरेन की फसल का मुवाबजा की मांग की है।और साथ ही साथ जिला प्रशासन से राजनगर प्रखंड में एक दमकल की व्यवस्था की मांग की है।वहीं आग पर काबू पाने मेंअभिमन्यु टुडु,राजू हांसदा,खुदीराम टुडु,दीवी मार्डी,फूलो हांसदा,लाखिया सोरेन, पानो हांसदा,एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*