जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बिष्टुपुर थाना स्थित मल्टीपरपस हॉल में एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मुख्य रुप से सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा, जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करना था. इस बैठक में एसएसपी ने थानेदारों से थाना क्षेत्र में होने वाली समस्या और उनके समाधान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने यह भी जाना कि छिनतई को रोकने और छिनतई करने वालों को पकड़ने के लिए क्या समस्या आ रही है. इसके अलावा पुलिस द्वारा अपने कार्यशैली को भी बदलने पर विचार किया गया. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अब नए तरीके से काम करेगी. इसको लेकर जिले के एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और डीएसपी के अलावा थानेदार मुख्य भुमिका में होंगे. उन्होने बताया कि अब सभी पुलिस पदाधिकारी गस्ती करेंगे, इसके लिए शहर से सभी थानों में तीन जोन बनाए गए है जिसे ए, बी और सी जोन नाम दिया गया है. इसके लिए सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे के लिए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें वे भी शामिल होंगे. कब और किस जोन में चकिंग चलेगी इसका निर्णय वे या सिटी एसपी लेंगे. उन्होने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों का भी चयन किया गया है जहां ज्यादा अड्डेबाजी होती है. ऐसे स्थानों पर लगातार गस्ती की जाएगी. इन इलाकों में पुलिस फूट पेट्रोलिंग भी करेगी. जुगसलाई और साकची थाना क्षेत्र में पुलिस सिविल ड्रेस में भी मौजूद रहेगी. वहीं अब बिष्टुपुर सिग्नल के पास सालों से बंद पड़े पुलिस चौकी को भी फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. कुल मिलाकर शहर की पुलिस अब पुरे जोश के साथ काम करने को तैयार है.