शनिवार को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काउंसिल एआईटीयूसी की ओर से मजदूर नेता कॉमरेड केदार दास की स्मृति में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कोल्हान प्रमंडल के एआईटीयूसी के कॉमरेडों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व ध्वज रोपण किया गया है कॉमरेड केदार दास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके बाद बारी- बारी से वक्ताओं ने कॉमरेड केदार दास के विचारों को रखा. मजदूर नेता अंबुज ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में देश के जो हालात हैं, उसमें कॉमरेड केदार दास के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. श्री ठाकुर ने देश के किसानो और मजदूरों के साथ बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर चिंता जताई और कहा देश को आज कॉमरेड केदार दास जैसा क्रांतिकारी चाहिए, जो देश की जनता को इन समस्याओं से निजात दिला सके.