पोटका विधानसभा पोटका के लोकप्रिय युवा विधायक संजीव सरदार जी के निर्देशानुसार झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा जी ने 3 कैंसर पीड़ित मरीज को इलाज के लिए मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 6,18,000 राशि उपलब्ध कराई गई तथा मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में ईलाज की व्यवस्था करवाते हुए,साथ ही विभिन्न में मरीजों को भी अस्पताल में इलाज के लिए व्यवस्था करवाई गई।
1.तपन कुमार भगत ग्राम कोगदा आसनबनी निबासी।
2.प्रिया टुडू ग्राम मतलाडीह बागबेड़ा निवासी।
3.रघुनाथ प्रसाद शिवनगर कदमा निबासी।
4.अमर महतो आसनबनी निवासी tb बीमारी से ग्रसित थे।
5.काजल प्रमाणिक आसनबनी निवासी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी।
6.गुड़िया पांडेय बागबेड़ा डिलीवरी पेशेंट।
7.प्रभाकर कुमार को कुत्ते काटने का इंजेक्शन दिलवाया।
8. छोटी बच्ची मान्यता पात्रो जी ब्लड की कमी थी, ब्लड चड़ाया गया ।

