चांडिल। शुक्रवार को नौरगंराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु मंदिर रुचाप चांडिल में कोविड-19 का दूसरा डोज 126 छात्रों को टीका लगाया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय के प्राचार्य कुणाल कुमार, सुब्रत चटर्जी, देवाशीष मंडल, सौरव बनर्जी, परिमल चंद्र महतो, सुमित्रा प्रामाणिक, शंकर कुमार, विष्णु सिंह, प्रीथु सिन्हा, शेखर सिंह, अर्चना महतो, बुद्धेश्वर महतो दीपतॆश सुमन मनोहर रामविलास सहित कई स्कूल के लोग उपस्थित थे।