जमशेदपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए है. अपराधी सरेआम लूट की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बिष्टुपुर थाना के गजराज मैंसन के पास का है जहां छगनलाल एंड ज्वेलर्स के कर्मी से हथियार बंद अपराधियों ने 32 लाख की लूट कर ली. अपराधियों ने बैंक के नीचे ही कर्मियों को रोका और पिस्टल की बट से मारकर घायल कर रुपए लूटकर फरार हो गए. इधर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. कर्मी प्रद्युमन मंडल में बताया कि वो अपने साथी विजय के साथ 32 लाख रुपए लेकर बैंक में लेकर जमा करने पहुंचे थे. तभी गेट के पास ही दो युवक हथियार लेकर पहुंचे और विजय कर्मी के सिर पर पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया वहीं अपराधियों ने उसके छाती पर वार किया जिससे वह नीचे गिर गया. अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूटा और जी टाउन मैदान की ओर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.