जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बुजुर्ग के इलाज़ को लेकर दो पक्षों के बीच मे जमकर बहस देखी गई जहां बुजुर्ग को ठोकर मारने वाले पक्ष ने बुजुर्ग का इलाज करवाने से इनकार किया.
बताया जाता है बुजुर्ग टेल्को महानंद बस्ती का निवासी है और पूजा करने हेतु आर.डी. टाटा गोलचक्कर के पास जा रहे थे जहां मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति ने उसे ठोकर मार दी , पुलिस के द्वारा बुजुर्ग को इलाज़ के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया , वैसे ठोकर मारने वाले व्यक्ति के बाइक को पुलिस ने जब्त किया, जिसके बाद वह भी एमजीएम अस्पताल पहुँचा , डाक्टरों ने बुजुर्ग बलदेव मिश्रा को इलाज़ के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर किया, लेकिन ठोकर मारने वाले व्यक्ति ने इलाज़ के खर्च देने में आना कानी की, जिसपर बुजुर्ग के परिवार वालों के साथ घंटो बहस हुई, जिसके बाद ठोकर मारने वाले व्यक्ति बुजुर्ग के इलाज़ करवाने को लेकर तैयार हुए, और मामला शांत हुआ.