खरसावां : शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने कुचाई के पोंडाकाटा गांव में 16 केवी के ट्रांसफार्मर के कॉपर कॉयल की चोरी कर ली. चोरों ने ट्रांसफरमर के अंदर के तेल की भी चोरी कर ली तथा ट्रांसफरमर के टीना के कवर को पास के झाड़ियों में फेंक दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मालूम हो कि विगत सोमवार की रात भी अज्ञात चोरों ने खरसावां थाना क्षेत्र के बड़ा सरगीडीह के स्कूल टोला में लगाये लगाये गये 16 केवी ट्रांसफार्मर के कॉपर कॉयेल की चोरी कर ली थी.