जमशेदपुर पुलिस ने 2 दिन पूर्व बागबेड़ा थाना अंतर्गत सिदो- कान्हू मैदान के समीप हुए गोली चालन और गैंगवार की घटना मामले में अपराधकर्मी कन्हैया सिंह और मोनू गिरोह के कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम कन्हैया सिंह, बंटी सिंह उर्फ पोलू, ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डन, सुनील कुमार पासवान, विजय कुमार सिंह उर्फ मोनू, सिकंदर कुमार, रोहित गुप्ता और किशन साहू बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से दो स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, तीन लोडेड पिस्टल, 30 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि कन्हैया सिंह एक गैंगस्टर है, और पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह शीला देवी के पुश्तैनी जमीन के बिक्री के कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करवाकर जायदाद अपने नाम करवाना चाहता था. नहीं करने पर उसने उक्त घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन दोनों तरफ से कुल 20 राउंड गोलियां चली थी. उन्होंने बताया, कि वर्चस्व और जबरन जमीन पर कब्जा करने की नियत से दोनों गिरोह के बीच यह घटना घटित हुई है. वादी शीला देवी के शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया, जिसमें दोनों पक्ष से फायरिंग की बात सामने आई है. अभी भी मामले के अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दोनों तरफ से काउंटर केस दर्ज किया गया है.