झाबरी में आगजनी पीड़ित परिवार से मिले विधायक सविता महतो, किया आर्थिक सहयोग

Spread the love

चांडिल। प्रखंड अंतर्गत झाबरी गांव निवासी आनंद प्रमाणिक, हरे कृष्णा प्रामाणिक, सुबरन प्रामाणिक का खपरैल का घर में रविवार शाम अचानक आग लग गई। इस घटना में तीनों परिवार के घर के अंदर रखें सारे सामग्री जलकर नष्ट हो गया। वही घटना की सूचना पर सोमवार को विधायक सविता महतो तीनों परिवार से मिले एवं हालचाल जाना। इस दौरान विधायक ने निजी स्तर से तीनों परिवारों को तीरपाल, सुखा राशन सामग्री, कंबल एवं नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान विधायक ने मौके पर पहुंचे चांडिल के अंचलाधिकारी प्रणव अमबस्ट को पीड़ित परिवारों को जल्द पीएम आवास एवं आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजा भी जल्द देने का निर्देश दिया। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, घनश्याम महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, जिला सहसचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुइयां, हलधर घटवाल, मुखिया प्रतिनिधि लाल सिंह मुंडा,दुखु सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *