जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित पोस्तुनगर में जुआ खेलने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिला भेजे गए आरोपियों में नीरज कुमार, बिनोद कुमार, चंद्र देव, बच्चा तिवारी और रामसुंदर यादव शामिल है. इधर पुलिस थाना के बाहर प्रदर्शन करने वाले और पुलिस पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करेगी. सभी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया जायेगा. बता दे कि बागबेड़ा पोस्तु नगर से 100 डायल पर पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. सूचना पर पुलिस पहुंची और मौके से पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. इधर गुस्साए बस्ती के लोग भी थाना के बाहर पहुंचे और पुलिस के वाहनों पर पथराव भी किया जिसमे एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. मामले को काबू में करने के लिए क्यूआरटी बुलाई गई जिसके बाद मामला शांत हुआ.