कुचाई के दलभंगा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Spread the love


सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन के तत्वावधान में सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के दलभंगा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट भूपाल सिंह, एएसपी (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार समेत पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने पर बल दिया गया. साथ ही ग्रामीणों से परस्पर सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर अधिकारियों ने बच्चों में कॉपी, कॉलम, स्कूल बैग, टी-शर्ट, फुटबॉल, हॉकी स्टीक व बॉल आदि का भी वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों में कंबल, मच्छरदानी, रेडियो, सोलर लाइट, खेल उपकरण, सब्जी की खेती के बीज, घरेलू उपकरण आदि का वितरण किया गया. लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये प्रेरित किया. मौके पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट मनोज यादव व राकेश रंजन, सहायक कमांडेंट नवजोत सिंह व प्रदीप कुमार यादव, मुखिया मानसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.कुचाई के दलभंगा में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन कर लोगों का इलाज किया गया. कुचाई सीएचसी के प्रभारी डॉ शिव चरण हांसदा व डॉ सुशील कुमार ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर डॉक्टरी सलाह व दवा दी. किसी तरह की बीमारी होने पर कुचाई सीएचसी पहुंच कर इलाज कराने की अपील की गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *