जामताड़ा में मकर संक्रांति के अवसर पर अनोखी परंपरा देखने को मिलती है। यहां पर मकर संक्रांति के दूसरे दिन नदी स्नान करने का रिवाज वर्षों से चला आ रहा है। जामताड़ा शहर से 4 किलोमीटर दूर अजय नदी के सतसाल घाट पर हर साल की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाया और भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति के दिन से यहां पर मेले का भी आयोजन होता है। हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मेले का आयोजन नहीं किया गया लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ हर साल की भांति देखने को मिली शहर से लोग अजय नदी पहुंचे तथा नदी में स्नान किया और पूजा अर्चना की। अमूमन वनभोज का आयोजन पौष महीना में किया जाता है लेकिन यहां पर हर साल पौष संक्रांति के बाद पिकनिक मनाने की भी परंपरा है। नदी स्नान के बाद लोग नदी तट पर पिकनिक मनाते हुए देखे जा रहे हैं।