चांडिल। झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो को सरायकेला खरसावां जिला के बीस सूत्री के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर झामुमो के युवा नेता राहुल वर्मा ने गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। मौके पर देवलाल महतो, भीम राव, राहुल वर्मा, समीर महतो, धरनी महतो, मनोरंजकन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।