जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है. अस्पताल के मोक्ष वाहन के चालक दीपक ने नशे की हालत में नया कोर्ट के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इधर घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पास ही मौजूद कोर्ट परिसर के पुलिसकर्मियों ने उसे लोगों से छुड़ाया और उसे बिठाकर रखा. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची की उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई. इस घटना में बाइक सवार को हल्की चोटें आई है. मिली जानकारी ने अनुसार मोक्ष वाहन के चालक दीपक शव को लेकर स्वर्णरेखा बर्निंग घाट गया था. वापस आने के क्रम में उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कोर्ट की चहारदीवारी से जा टकराई जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे वाहन से निकालकर उसकी पिटाई कर दी. चालक ने इतना नशा कर रखा था कि वह सही से बात भी नही कर पा रहा था.