आज युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के उपलक्ष पर परसुडीह प्रमोथनगर स्थापित प्रतिमा पर माला अर्पण एवं पुष्प अर्पित किए जिसमें मुख्य रुप से यह लोग उपस्थित थे मानिक मल्लिक, देवरुतो विश्वास, आलोक डे, नरेंद्र दत्त, मंगल पाात्रों, सुखलाल छात्रर, रघु दास ,सुमित स्वर्णकार, आदि उपस्थित थे।