जमशेदपुर। सबुज बंगला ट्रस्ट द्वारा बुधवार को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष पर परसुडीह प्रमोथनगर स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनको नमन किया। इस अवसर पर संस्था की प्रमुख मौसमी दास ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण की जिसमें स्वामी जी की पुस्तक, कलम तथा मिठाई शामिल है। मौसमी दास ने कहा कि युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलना चाहिए और उनकी जीवनी से सीख लेनी चाहिए। मौके पर मौसमी दास, भास्कर दास, शुक्ल मुखर्जी, अपू धर, बुलु रॉय, सीमा मुर्मूआदि मौजुद रहे।