आदित्यपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते वर्ष 17 नवम्बर को अंतर्गत चित्रगुप्त नगर निवासी लक्ष्मण टुडू के मौत के मामले का उद्भेदन करते हुए आज आदित्यपूर पुलिस ने दो नाबालिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज
दिया है।
पुलिस के अनुसार विगत 17 नवम्बर2021 को मंगला उरांव नामक व्यक्ति के यहाँ छठी का कार्यक्रम था।
जहाँ डीजे बजाने को लेकर मृतक और दो किशोरों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों किशोर नशा के हालत में थे। ततपश्चात उन दोनों किशोरों ने लक्ष्मण टुडू को घसीटते हुए गायत्री नगर के पास स्थित तालाब में ले गए जहां पत्थर से कूचकर बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों युवक फरार चल रहे थे। जिसके बाद मृतक की माँ द्वारा आदित्यपूर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके बाद आदित्यपूर थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई जिसने मामले का उद्भेदन करते हुए दोनों फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया।