आज दिनांक 9 जनवरी 2022 दिन रविबार को सनातन उत्सव समिति द्वारा साक्ची मनोकामना मन्दिर में आरती और लड्डू वितरण किया गया,सिख्खो के दशमेश गुरु गुरु गोबिन्द सिंह जी के जन्मजयंती प्रकाश पर्व के अवसर और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी जी के द्वारा उनके चार साहबजादों जो देश की एकता अखंडता बचाये रखने के लिये दी गई शहादत को बाल दिवस के रूप में मनाने निर्णय का स्वागत करते हुए सनातन उत्सव समिति के अंकेश भुइयां के नेतृत्व में साक्ची मनोकामना मन्दिर में आरती हुई और लड्डू वितरण कर देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामाना करते हुए विशेष पूजा अर्चना की गई और लड्डू वितरण किया गया,इससे पूर्व भी सनातन उत्सव समिति ने आगामी 26 दिसम्बर को उनके शहादत दिवस को आत्मोत्सर्ग दिवस के रूप में मनाया गया और उक्त कार्यक्रम में सनातन उत्सव समिति ने यह संकल्प लिया था कि सनातन उत्सव समिति चार सहबजादो के शहीदी पर बाल दिवस मनाने का निर्णय लेंगे और आज उसका परिणाम है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी घोषणा कर पूरे सनातनियो के बीच एक नई मिशाल पेश कर यह सन्देश दे दिया कि में उन लोगो को भी याद किया जायेगा जिन्हें लोग किसी एक समाज के लोग पढ़ते थे और नमन करते थे, लेकिन अब उन शहीदों को पूरा देश फक्र के साथ याद करेगा और बाल दिवस मनायेगी ।।
उक्त आयोजन में मुख्य रूप सेचिंटू सिंह,वीर सिंह,अप्पू तिवारी,राहुल दुर्गे,ललित राव,कुलदीप सिंह,छोटू पण्डित,प्रभात साही,अमृत सिंह,मनीष कुमार प्रसाद,सौरभ राम,सन्तोष सिंह,सौरभ झा,अमन कुमार ,प्रतीक सिंह,वैभव सिंह,रोनटी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.