मानगों के ढलाई कार्य से जुड़े मजदूरों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई अपनी पीड़ा ।मानगों के मजदूर भाई जो ढलाई का काम करते हैं प्रत्येक दिन सुबह मिक्चर मशीन के साथ अपने काम पर जाते हैं। मानगो बस स्टैंड के समीप ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इन्हें इस बात का हवाला देकर रोका जाता है कि आपकी गाड़ी 8 चक्का की है। चार चक्का टेंपो का जो टोचन करता है और चार चक्का मिक्चर मशीन का जो बिना इंजन का बिना आरटीओ का नंबर का है । 1 घंटे रुकने के बाद जब मजदूर को मजदूरी नुकसान होने लगती है तो ट्रैफिक पुलिस का दलाल आते हैं और बारगेनिंग करते हैं और 200 से ₹500 दूर में रखे हुए खाली बैग में डालने को कहते हैं इनकी बातें सुनकर विकास सिंह ने मौके पर ही यातायात उपाधीक्षक को फोन कर सारे मामले से अवगत कराया। उपाधीक्षक महोदय ने कहा सभी लोगों को मेरा नंबर दे दीजिए अगर ऐसी गलती कोई भी करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी ।