जमशेदपुर के बागुनहातु स्थित स्कूल में अराजक तत्वों ने लगाई आग, कक्षा एक का कमरा जलकर राख

Spread the love

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु स्थित उत्क्रमित मध्य सरना विद्यालय बागुनहातु में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आगजनी की यह घटना गुरुवार देर रात लगभग 1:00 की है। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बुझाई गई। इस घटना में विद्यालय का कक्षा एक का कमरा पूरी तरह जल गया है। कमरे में रखी किताबें और डेक्स-बेंच जलकर राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि स्कूल के पड़ोस में रहने वाले कंचन दत्ता का रात 1:00 बजे फोन आया था। मुकेश ठाकुर ने बताया कि वह फोन नहीं उठा सके। सुबह 6:00 बजे उन्होंने कंचन दत्ता को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में आग लग गई थी और पुलिसकर्मी कमरे की चाबी मांग रहे थे. इसी के लिए वह फोन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आग बुझा दी गई थी। स्कूल में आग लगने की बात सुनकर मुकेश कुमार ठाकुर सुबह स्कूल पहुंचे तो देखा कक्षा एक का कमरा पूरी तरह जल कर राख हो गया है। उसमें कुछ नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि इसमें किताबें, टीचिंग मटेरियल और डेस्क-बेंच थीं। सब जलकर राख हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *