
जमशेदपुर पुलिस ने बीते 8-9 जनवरी को रात्रि में परसुडीह थाना क्षेत्र में घटित हुए चोरी कांड का खुलासा कर दिया हैँ, इस मामले में पुलिस ने संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैँ, सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने जानकारी देते हुए कहा की परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह निवासी ओम प्रकाश नारायण के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दिया था जिसमे 35 हजार नगद के अलावे, जेवरात और लैपटॉप समेत मोबाइल आदि की चोरी हुई थी, मामले के अनुसन्धान के क्रम ने पुलिस ने इसमें संलिप्त तीन अपराधी विकास महतो, संजय कुमार, राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया हैँ, इनके पास से पुलिस ने पांच हजार नगद समेत चोरी के कई सामान जब्त किया हैँ, पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये अपराधी संजय कुमार और विकास महतो का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा हैँ.
