
चाईबासा–सरायकेला मुख्य मार्ग पर बड़ा थलको गांव के समीप सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चाईबासा की ओर से आ रहे एक ट्रक और सरायकेला की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या JH05AQ-4961) के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार एक अन्य व्यक्ति ने सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कार सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल, चाईबासा पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
