स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने जमशेदपुर दौरे के दौरान खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया।

Spread the love

ओपीडी में मरीजों की खुद जांच करने के साथ ही उन्होंने एक-एक विभाग का अवलोकन किया। इस दौरान पोटका विधायक संजीव सरदार, सिविल सर्जन साहिर पॉल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री ने मरीजों को दवा लिखी और आवश्यक हिदायतें दीं। वे सदर अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन करने शहर पहुंचे है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य में सत्ता परिवर्तन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा के दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और राज्य का विकास करेंगे. इतिहास गवाह है कि आदिवासी और ईसाई कभी किसी के सामने भीख नहीं मांगे और न ही किसी के आगे झुके है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और भाजपा झारखंड में अफवाहें फैला रहे हैं और राज्य के विकास में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार मजबूत बने रहने का भरोसा भी दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *