
बुंडू : विज्ञान हमें बहुत कुछ सिखाती है। इन्हीं छोटी छोटी चीजों से प्रेरणा लेकर वैज्ञानिक आज दुनिया को कहां से कहां पहुंचा दिया। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी इन्हीं सब चीजों को सिखाने के लिए विद्यालय अपने अपने विद्यालयों में यह आयोजन कराती है। उक्त बातें झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चामरा लिंडा ने कही। वे मंगलवार को संत जेवियर स्कूल,बुंडू में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पे बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि छात्र अपने अंदर छिपे प्रतिभा को पहचानें और उसे बाहर निकालें। वे कहना चाहते हैं कि छात्र जिस किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उस क्षेत्र में पूरी निष्ठा और लगन से आगे बढ़े। छात्रों यही वो समय है अपने जीवन को निखारने का। साइंस में वो ताकत है कि वो दुनिया बदल सकती है। इसे पहचानों और अपने साथ दुनिया का नाम रौशन करो। आगे उन्होंने कहा कि बर्तमान में दूर दराज से आनेवाले छात्रों को साइकिल दे रही है आगे भविश्य में अच्छा रिजल्ट करनेवाले छात्रों को स्कूटी भी देगी। छात्रों के पढ़ाई के लिए दूरी बाधा नहीं बनेगी। सरकार आदिवासी छात्रों को आईआईटी, मेडिकल कराने के लिए कोचिंग भी करायेगी। आप तरक्की का सपना देखें आपके सपने सरकार पूरा करायेगी। स्थानीय विधायक विकास कुमार सिंह मुंडा ने कहा कि मैं भी इसी विद्यालय का छात्र था और विधायक ये भी कहा कि अपसबोको देकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया। कार्यक्रम के अंत में नेता द्वय ने छात्रों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। स्कूली छात्रों ने सिक्यूरिटी लेजर सिस्टम,चन्द्रयान थ्री लांचिंग सिस्टम, स्मार्ट सिटी, डिजास्टर मैनेजमेंट, कार्बन ऑब्जर्वर, डेवलपमेंट रोलर एरिया सहित अनेक माॅडल पेश किया। मौके पर उनके साथ एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा, थानेदार इंस्पेक्टर रामकुमार बीडीओ बुंडू सीओ बुंडू और पदाधिकारी उपस्थित रहे
