
संस्था की 30 सदस्यीय टीम ने गांव में रहने वाले सबर समुदाय सहित कुल 34 जरूरतमंद परिवारों के बीच व्यापक सहयोग सामग्री वितरित की। टीम द्वारा परिवारों को संपूर्ण सूखा राशन, जरूरत के कपड़े, महिला व पुरुष परिधान, बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री, तथा चिकित्सीय सुविधा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक समाचार रिपोर्ट के माध्यम से कोराड़कोचा गांव की दयनीय स्थिति सामने आई थी। उसी के बाद संस्था ने निर्णय लिया कि इस गांव के विकास में योगदान दिया जाएगा। अरिजीत सरकार ने आगे बताया कि इस वर्ष का यह सबसे बड़ा अभियान संस्था के स्थापना दिवस, झारखंड स्थापना दिवस, और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित किया गया।

