
इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड की जिला इकाई ने सोमवार को जिला मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनका विरोध सड़क चौड़ीकरण से नहीं, बल्कि इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया से है। जदयू नेताओं का कहना है कि भुइयाँडीह में वर्षों से बसे लोगों के घर तोड़े जाने से पहले उचित पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए लोगों को बेघर करना मानविय दृष्टि से गलत है और प्रशासन को इस मामले में पुनर्विचार करना चाहिए। जिला जदयू ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास योजना तत्काल लागू की जाए और भविष्य में किसी भी विकास कार्य से पहले नियमों के अनुरूप जनहित का ध्यान रखा जाए।
