
पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक सुपारी किलिंग की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है | बीते 1 नवंबर की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना घटित हुई थी, जिसमें नीरज चंद्रवंशी नामक व्यक्ति घायल हो गया था, पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी के मुताबिक, पूरी वारदात के पीछे प्रिंस मेहता और सुमित मेहता नामक व्यक्ति का हाथ सामने आया है और जिसमें दोनों ने आकाश सिंह को ₹70,000 की सुपारी देकर नीरज चंद्रवंशी की हत्या करने को कहा था।
इस सुपारी किलिंग का कारण भी बेहद विवादित और भावुक है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि घायल नीरज चंद्रवंशी का प्रिंस मेहता की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। वर्ष 2022 में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बहन की आत्महत्या का बदला लेने के लिए प्रिंस मेहता ने अपने साथी सुमित मेहता के साथ मिलकर नीरज को मारने की योजना बनाई।
इस पुरे मामले में एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा की हमें जांच में यह पता चला कि हत्या की इस घटना के पीछे एक योजनाबद्ध साजिश थी। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस टीम लगातार कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।
