
ASPIRE, पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडीकैप्ड ऑफ जमशेदपुर (PAMHJ) की मातृ-शाखा है, जो सोसाइटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के अंतर्गत विधिवत पंजीकृत एक सामाजिक संगठन है।
ASPIRE विगत कई वर्षों से जमशेदपुर में बौद्धिक रूप से दिव्यांग, ऑटिस्टिक एवं न्यूरो-डाइवर्स बच्चों के कल्याण एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत है। हमारी प्रमुख गतिविधियों में सामुदायिक जीवन कौशल सिखाना, व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना, तथा ऐसे विशेष बच्चों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना शामिल है। वर्तमान में हमारे संगठन में 400 से अधिक अभिभावक सदस्य जुड़े हुए हैं।
वर्तमान समय में हमें इन विशेष बच्चों के लिए उपयुक्त भवन/स्थान की कमी का गंभीर सामना करना पड़ रहा है, जहाँ हम सुरक्षित, अनुकूल एवं आवश्यक सुविधाओं के साथ अपनी गतिविधियाँ संचालित कर सकें। इस समस्या के कारण कई माताओं को अपने बच्चों की देखभाल में आसानी हेतु अन्य शहरों में स्थानांतरित होना पड़ रहा है।
बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों की माताएँ, कहना है किहमें एक ऐसा केंद्र प्रदान करने की कृपा करें जहाँ न्यूनतम आवश्यक सुविधाएँ—जैसे विद्युत एवं पेयजल—उपलब्ध हों। आपका यह छोटा-सा सहयोग न केवल इन बच्चों एवं उनके अभिभावकों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि PAMHJ के प्रयासों को भी नई दिशा और गति प्रदान करेगा।
सामाजिक रूप से वंचित इन बच्चों के उज्ज्वल एवं स्वावलंबी भविष्य के लिए इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग एवं संरक्षण प्रदान करेंगे।
