
तीन दिन पहले होटल परिसर में कुछ लड़कों के बीच आपसी विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर गुरुवार को करीब 7:50 से 8:15 बजे के बीच लगभग 10 की संख्या में युवक होटल पहुंचे और होटल संचालक रंजित कुमार से सीसीटीवी फुटेज की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार, युवकों ने दावा किया कि तीन दिन पूर्व हुए विवाद में उनके साथ मारपीट हुई थी और वे घटना का वीडियो फुटेज देखना चाहते थे। इस पर होटल संचालक रंजित कुमार ने स्पष्ट कहा कि वह फुटेज किसी निजी व्यक्ति को उपलब्ध नहीं कर सकते। उन्होंने युवकों से कहा कि अगर उनके साथ कोई गलत घटना हुई है तो वे इसकी शिकायत पुलिस से करें। पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से फुटेज मांगे जाने पर वह इसे उपलब्ध करा देंगे।
रंजित कुमार के इस जवाब से आक्रोशित युवक होटल परिसर में हंगामा करने लगे। आरोप है कि फुटेज नहीं देने पर कुछ युवकों ने होटल संचालक से हाथापाई शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ते देख रंजित कुमार ने बीच-बचाव की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए होटल के अंदर से लोहे का रॉड उठाकर बदमाशों को खदेड़ने का प्रयास किया।
इसी दौरान बाहर मौजूद लगभग 10 युवक लाठी-डंडे के साथ होटल की ओर बढ़ आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक उनमें से एक युवक ने रंजित कुमार पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली होटल संचालक को नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना चांडिल थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की है। मामले में शामिल युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसे सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला मान रही है।
