
इस मामले में एक एफआइआर दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि संजीत कुमार उपाध्याय शनिवार की रात को अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गए थे. वहां दोस्तों ने उनको शराब पिलाई. इस दौरान ही उनकी तबीयत ख़राब हो गयी. उसके बाद उनके बड़े भाई को दोस्तों ने फ़ोन किया. उसके बाद बड़े भाई लेकर आये. घर पर संजीत कुमार उपाध्याय को उनके कमरे में सुलाया गया. पत्नी प्रियंका कुमारी अपने मायके गयी थी. इसके बाद सुबह वे नहीं उठे. फिर परिवार के लोग उनको टाटा मुख्य अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सको ने उनको मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी और परिवार के लोग सदमा में चले गए.इस मामले में बात सामने आयी है कि संजीत उपाध्याय के साथी राहुल तिवारी, रमेश, तेज प्रताप सिंह और तेजू, मोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और आकाश समेत अन्य युवकों के साथ बर्थडे पार्टी में गए थे. वही उनको नशीला शराब परोसा गया. इससे ही उनकी मौत हो गयी. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह सामने आई है कि यह सारे युवक बर्थडे पार्टी करने के बाद से फरार है. वे लोग मानवीय दृष्टिकोण से मिलने तक नहीं आये. परिजनों ने साफ साफ कहा है कि इस पूरी घटना में मृतक संजीत उपाध्याय का हाथ है.
