
जो धतकीडीह के मुखी बस्ती का निवासी था. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को बाहर निकाला गया और तत्काल टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.हालांकि, दीपक तालाब में कैसे डूबा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि दीपक मजदूरी करता था, किसी प्रकार का नशा नहीं करता था और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था. घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे धतकीडीह मुखी समाज के महासचिव संजय कंसारी ने प्रशासन और टाटा स्टील से मांग की है कि धतकीडीह तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, इसलिए वहां स्थायी रूप से गार्ड तैनात किए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जाली लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
