
उन्होने गलुडीह अंचलिक मैदान मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची, उनके साथ मंच पर मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री सुदित्य सोनू समेत झामुमो के कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित हैँ, हजारों हजार की संख्या मे महिलाओं ने अपनी नेत्री का जोरदार स्वागत किया. अपने भाषण के दौरान विधायिक कल्पना सोरेन ने कहा की आज स्वर्गीय रामदास सोरेन की कमी के कारण हमें चुनाव मे आना पड़ा हैँ, झारखण्ड आंदोलन के दौरान स्वर्गीय रामदास सोरेन ने कंधे से कन्धा मिलाकर दीसोम गुरु का साथ दिया था, स्वर्गीय रामदास सोरेन लगातार अपने क्षेत्र की जनता के सेवा मे लगे रहते थे, रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन एक शिक्षित प्रत्याशी हैँ और झामुमो ने इस कारण उन्हें प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मे उतारा हैँ, झारखण्ड की झामुमो सरकार ने स्वस्थ, शिक्षा, पेंशन, बिजली बिल माफ़ी, क़ृषि ऋण माफ़ी, मईया सम्मान योजना समेत तमाम योजनाएं सफलता पूर्वक राज्य मे चल रहा हैँ, केंद्र से कितनी भी बड़ी नेता घाटशीला पहुंचे लेकिन यहाँ की धरती की जनता उन्हें पिछले विधानसभा मे भी नकारा था और इस उप चुनाव मे यहाँ की जनता वही परिणाम देगी.
