
वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि भुईयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर हुए फायरिंग कांड में शामिल शूटर काशीडीह निवासी राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू और केबुल टाउन का राजेश गिरि उर्फ दांतू मानगो बस स्टैण्ड की ओर जा रहे हैं और अवैध हथियार से लैश हो सकते हैं.सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाण्डेय घाट के पास दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर और हरेराम सिंह के घर फायरिंग कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की. इनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध हथियार, जिंदा गोलियां और सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है. एसएसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी.गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड भी काफी लंबा है. राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू और राजेश गिरि उर्फ दांतू के खिलाफ पहले भी कई थानों में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि इससे पहले इस फायरिंग कांड में अन्य आरोपी अकाश सिंह, रवि महानंद उर्फ गोपला और दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.इस विशेष कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, तकनीकी शाखा और टाईगर मोबाईल की टीम शामिल थी, जिन्होंने मिलकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी सुनिश्चित की. पुलिस ने कहा कि आगामी कार्रवाई में इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की भी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.
