सेंट्रल सिख नौजवान सभा गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व में संगत की करेगी सेवा,ट्रैफिक व्यवस्था सहित कई जिम्मेदारियां बांटी गई गुरु महाराज के तस्वीर वाले बैनर न लगाए

Spread the love

सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक आज सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के साकची कार्यालय में,प्रधान अमरीक सिंह की प्रधानगी में सम्पन्न हुई,जिसमें गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 5 नवंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया
सर्वप्रथम सेंट्रल सिख नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह ने गुरु महाराज के चरणों में अरदास की,उसके उपरांत सरदार अमरीक सिंह ने जानकारी दी कि पिछले दिनों शहीदी यात्रा एवं पटना साहिब से आरम्भ जागृति यात्रा में नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने बहुत ही अच्छे तरीके से सेवा की,आगामी 5 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब सोनारी से नगरकीर्तन आरम्भ होगा,जिसकी समाप्ति साकची गुरुद्वारा साहिब में होगी,नगरकीर्तन को लेकर सभी यूनिटों को सेवा बांटी गई,जो इस प्रकार है:

फ्रंट ट्रैफिक की सेवा: टीनप्लेट

रस्से की सेवा:आजाद बस्ती,जेमको

झंडे की सेवा: बारीडीह

स्कूली बच्चों से पालकी साहिब तक: सोनारी,बिरसानगर,मनीफिट, संतकुटिया,गौरीशंकर रोड

पालकी साहिब की सेवा: कीताडीह

स्त्री सत्संग सभा की ओर: टुुइलाडुंगरी,गोलपहाड़ी,बर्मामाइंस,मानगो,टेल्को,सारजमदा

नगरकीर्तन के अंत में: कदमा, होमपाइप,इंद्रानगर

नगर कीर्तन के कंट्रोलर: अमरीक सिंह,त्रिलोचन सिंह,मनिंदर सिंह,गुरबचन सिंह,सतविंदर सिंह,सुखवंत सिंह,सिमरन भाटिया

तरकीब इंचार्ज: हरविंदर सिंह,हरमीत सिंह,रंजीत सिंह

सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल, समाजसेवी एवं सेवा शिविर वाले गुरु महाराज की तस्वीर वाले बैनर न लगाए साथ ही नगरकीर्तन के बीच में आतिशबाजी न करे
सभा के महासचिव रंजीत सिंह एवं सुखवंत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन नगरकीर्तन के मार्ग पर बायो टॉयलेट,सड़क किनारे की लाइट्स की मरम्मत सहित बाकी जरूरी कार्य पर ध्यान दे,ताकि नगरकीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो,इसे लेकर सभा के सदस्य जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से मिलेंगे
अंत में टुइलाडुंगरी नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया
बैठक में मुख्य रूप से सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह,महासचिव रंजीत सिंह,सुखवंत सिंह,सतविंदर सिंह,मनिंदर सिंह,जुझार सिंह,सिमरन भाटिया, रंजीत सिंह,हरजीत सिंह,हर्ष सिंह,गुरबचन सिंह,मंजीत सिंह समेत सभी यूनिटों के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *