सरायकेला : खरसावां जिले के कांड्राथाना अंतर्गत बुधवार देर शाम अपना मार्ट के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ.

Spread the love

ट्रक संख्या जेएच 09बीडी 2429 और मोटरसाइकिल संख्या जेएच22एच8928 के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल रोड किनारे जा गिरी और बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया. हादसे में ट्रक के चक्के से बाइक सवार के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए, जबकि उसका एक हाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मुदीडीह निवासी नकुल कुम्हार के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक कुछ दूर आगे जाकर ट्रक को खड़ा कर दिया और स्वयं थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी. सूचना पाकर कांड्रा थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसे पुलिस ने तत्परता से सामान्य कराया. बताया जा रहा है कि पूरी घटना अपना मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच करतेहुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *